एक डोर में सबको जो है बांधती
वह हिंदी है
हर भाषा को सगी बहन जो मानती
वह हिंदी है।
भरी-पूरी हों सभी बोलियां
यही कामना हिंदी है,
गहरी हो पहचान आपसी
यही साधना हिंदी है,
सौत विदेशी रहे न रानी
यही भावना हिंदी है,
तत्सम, तद्भव, देशी, विदेशी
सब रंगों को अपनाती
जैसे आप बोलना चाहें
वही मधुर, वह मन भाती हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकानाएं??
“बहुत सभ्य यह भाषा है,
लगती भी संस्कारी है
सब को जो जोड़ कर रखती,
हिंदी भाषा प्यारी है।”
आज 14 सितंबर है।14 सितंबर को पूरे भारत में हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है।ऐसा इसलिये किया जाता है क्योंकि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 1949 में इसी दिन संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी भाषा को भारतीय राजभाषा का सम्मान दिया गया था।हिंदी की महत्ता को छात्रों को समझाने हेतु विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां इस दिन आयोजित की जाती है। आओ ! इस शुभ अवसर पर यह संकल्प लें कि अधिक से अधिक इस भाषा का प्रचार-प्रसार करेंगे।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
??